झारखंड
पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की कटेगी बिजली: अभिषेक आनंद
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ता जिनका बिजली बिल बकाया राशि पांच हजार से अधिक है वे तत्काल बिल जमा कर दें ।अन्यथा उनका कनेक्शन अभियान के तहत काट दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन मीटर सहित होना आवश्यक है ।क्योंकि राज्य सरकार द्वारा दो सौ यूनिट प्रति कनेक्शन विद्युत फ्री करने का आदेश निर्गत कर दिया गया है। यह लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिन्होंने मीटर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में ऐसे सैकड़ो उपभोक्ता है जिनका बिजली बिल बकाया राशि 5 हजार से अधिक है।