अबुआ आवास मिल रहा है बबुआ को, गरीब परिवार को नहीं: दुलारी देवी
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के पंचायत शिलाडीह में अबुआ आवास मिल रहा है बबुआ को, गरीब परिवार को नहीं। इस बाबत दुलारी देवी ,पति स्व0 बबलू टुडू ग्राम लगनवां, पंचायत शिलाडीह निवासी ने उपायुक्त को जनता दरबार में पत्र के माध्यम से अबुआ आवास को लेकर अपनी पीड़ा सुनाई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अबुआ आवास सूची में नाम जोड़ने के लिए जनता दरबार में आवेदन दी थी। जिसके बाद फाइनल सूची में नाम चढ़ गया। जिसका न0 70, एसीके न0 4578924 था। जिसके एक दिन बाद आवास जांच हेतु पंचायत सेवक गौरव सिंहा और एक बीएफटी मेरे घर पहुंचकर कहा कि अबुवा आवास के लिए तुम्हें 2लाख 50 हजार दिलवाएंगे ।इसके बदले 10 हजार की राशि देनी होगी। तभी फाइनल सूची में चढ़ा देंगे।मैने पैसे नहीं देने की आग्रह की। तत्पश्चात उन्होंने सूची से नाम गायब कर दिया। इस बाबत दुलारी देवी ने अपनी पीड़ा को पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड, मुख्य सचिव, पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार, आयुक्त उत्तरी छोटा नागपुर को बताई है ।वहीं गौरव सिंहा का कहना है कि जो आरोप हम लोगों पर लगाए गए हैं वह सौ फ़ीसदी बेबुनियाद है ।यदि यह आरोप सिद्ध हो जाता है तो मैं नैतिकता के आधार पर अपने नौकरी से त्यागपत्र दे दूंगा।