झारखंड
बिजली विभाग का कारनामा, किसान को भेजा एक करोड़ तीन लाख का बिल
बरकट्ठा — बिजली विभाग की लापरवाही चर्चा में हमेशा रहती ही है। लेकिन एक किसान को 1 करोड़ 3 लाख, 40 हजार,516 रुपए का बिल भेजने से किसान समेत अन्य लोग अचंभित है। इस बाबत उपभोक्ता नारायण प्रसाद ,पिता टिपन महतो अलपिटो झुरझुरी निवासी ने बताया कि मेरा कंज्यूमर नंबर बीकेबीएल 6602 का टोटल बिल मैंने 19 जूलाई 2022 को जमा किया। इसके कुछ माह बाद एकाएक 8920737 रुपए का बिल भेजा गया। जो अब बढ़कर एक करोड़ से अधिक हो गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बरही और हजारीबाग जाकर विद्युत विभाग को जानकारी दिये। लेकिन अबतक कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने बताया कि बिल में कुछ गड़बड़ी हो गई होगी जांच कर समाधान किया जाएगा। इधर करोड़ों की बिल आने से क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है।