डिवाइन पब्लिक स्कूल का छात्र राजेश को ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मिला गोल्ड मेडल
बरकट्ठाः- प्रखंड क्षेत्र के गंगपाचों स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल का छात्र राजेश कुमार ने 24वें सब जूनियर स्टेट लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट होने का गौरव प्राप्त किया। 24वें सब जूनियर स्टेट लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन आइडियल नेशनल स्कूल रांची में दिनांक 5जुलाई से 7जुलाई तक किया गया। इस आयोजन में झारखंड के विभिन्न स्कूलों के बच्चे ने भाग लिया जिसमें डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया और अपना प्रदर्शन कर जीत का परचम लहराया। राजेश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और अपने विद्यालय समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया।विदित हो कि इस विद्यालय के बच्चे नेशनल खेलों में चयनित हो रहे हैं। 2024वें नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन में झारखंड से ताइक्वांडो के लिए प्रतिनिधित्व के रूप में डिवाइन पब्लिक स्कूल के राजेश कुमार को चुना गया है। इस मौके पर डायरेक्टर आई पी भारती ने विजेता राजेश का मनोबल बढ़ाया और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही इस स्कूल के प्रधानाचार्या स्वाती रंजन ने राजेश की उपलब्धि पर सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया।वही अन्य
शिक्षको ने राजेश की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मनोबल बढ़ाया।