विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएचसी में परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन –सीएचसी में पांच लोगों का किया गया बंध्याकरण
बरकट्ठा:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रेणु देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से बीडीओ रोश्मा डुंगडुंग, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रत्ना रानी, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुदूश अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री सह पंसस युसुफ अंसारी मौजूद थे। मौके पर प्रमुख रेणु देवी ने उपस्थित सहिया और सेविकाओं को डोर टू डोर जाकर जनसंख्या दिवस पर चलाए जा रहे कार्यक्रम के विषय में जागरूक करने का दिशा निर्देश दिया। वहीं बीडीओ रोशमा डुंगडुंग ने बढ़ रही जनसंख्या के कारण होने वाले समस्याओं से लोगों को अवगत कराया। साथ ही हम दो हमारे दो के नारों को अपनाने की अपील की। चिकित्सा प्रभारी रत्ना रानी ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस पर पांच लोगों को बंध्याकरण कराया गया। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में आयुष चिकित्सक जसीम अंसारी, डा.फातमा प्रधान लिपिक सोनी दास,बीपीएम रंजीत कुमार, भावेश सिंह पंकज कुमार,अनिल कुमार, सुधीर कुमार, नवरत्न कुमार , मालती देवी समेत आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।