डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया विश्व जनसंख्या दिवस, निकाली प्रभात फेरी
बरकट्ठाः गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विश्व जनसंख्या दिवस मनाया ।कार्यक्रम का शुभारंभ डिवाइन पब्लिक के निदेशक डॉ. आईपी भारती एवं स्कूल की प्रधानाचार्या स्वाती रंजन के द्वारा किया गया। मौके पर स्कूल से पंचफेड़ी चौक तक मानव श्रृंखला बनाकर प्रभात फेरी निकाली गई तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर एवं चित्रकारी बनाकर जागरूक होने का संदेश दिया गया।वहीं बच्चों के द्वारा हम दो हमारे दो के नारे देकर बढ़ती हुई जनसंख्या से उत्पन्न समस्या से निदान प्राप्त करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों ने संदेश दिया कि जनसंख्या को अनुकूल करना जरूरी है ।क्योंकि बढ़ती हुई आबादी से ही सारे असुविधाएं हो रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डिवाइन स्कूल के डायरेक्टर आईपी भारती, स्कूल के प्रधानाचार्या स्वाती, कमलेश कुमार और अन्य गण शिक्षक मुरलीधर महतो, अजय कुमार, राजीव कुमार, पूनम कुमारी, प्रीति प्रभा, अनिल उपाध्याय, अभिषेक कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।