25 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश बिहटा से दबोचा!*

भोजपुर पुलिस को अपराध के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर आरा नवादा थाना अध्यक्ष और उनकी टीम ने पटना जिले के बिहटा इलाके में छापेमारी कर 25,000 रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी कल्लू पासवान उर्फ विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
*गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान*
कल्लू पासवान के रूप में हुई है, जो भोजपुर जिले के आरा नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव का रहने वाला है। कल्लू पासवान के खिलाफ आरा नवादा थाने में पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, कल्लू की गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि वह लंबे समय से कानून की पकड़ से बचता आ रहा था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने रणनीतिक तरीके से जाल बिछाया और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया।
*पुलिस अधिकारियों का बयान:*
आरा नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि कल्लू पासवान एक बेहद शातिर अपराधी है, जो इलाके में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
फिलहाल पुलिस अभियुक्त से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। जल्द ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।