भोजपुर में बिहटा के युवक की गोली मारकर ह’त्या

बिहटा के डुमरी गांव निवासी रामयोध्या राय के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार की रविवार को भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया ओवरब्रिज पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। धर्मेंद्र अपने ससुराल छपरा के बलवंत टोला से घर लौट रहे थे, जब इस वारदात को अंजाम दिया गया।
घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें घायल अवस्था में उठाकर ई एस आई सी अस्पताल बिहटा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया।
धर्मेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनके पिता किसान हैं। मात्र दो महीने पहले उनकी शादी छपरा के बलवंत टोला निवासी ज्योति कुमारी के साथ बड़ी धूमधाम के साथ हुई थी। मृतक एक निजी फाइनेंस कम्पनी मे कार्यरत था.
घटना की जानकारी मिलते ही चांदी थाना प्रभारी रौशन कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।
इस वारदात ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश फैला दिया है। पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।