प्रखंड मुख्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन
सीओ व सीडीपीओ ने सड़क सुरक्षा को लेकर 12 नियमों की दी जानकारी
बरकट्ठा :-प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा तथा सीडीपीओ नीलू रानी के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे अंचल अधिकारी समेत प्रखंड सह अंचल के अन्य कर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम में अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा ने कहा कि यातायात के सभी मानक नियमों का पालन करें।उन्होंने हेलमेट लगाकर बाइक चलाने, सीट बेल्ट लगाकर कार व अन्य वाहनों को चलाने समेत कुल 12 नियमों की शपथ दिलाई । इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, सीडीपीओ नीलू रानी, पर्यवेक्षक कुमारी निभा, रंजीता कुमारी, रमेश रंजन, राजेन्द्र साव, बीपीओ श्याम नाथ वर्मा, महेश कुमार, सुधीर कुमार, संतोष कुमार, दिनेश यादव, अजित कुमार, नारायण प्रसाद, रविकांत, महेंद्र, जैकी, सचिन, मनीष, शंकर प्रसाद, अजित कुमार, मनजीत दास, एमडी इमरान, त्रिभुवन यादव, एमडी सलामत हुसैन, नवल किशोर सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र पासवान, विशेश्वर यादव, राहुल पासवान समेत अन्य कर्मियों ने शपथ ली।