अज्ञात स्कॉर्पियो ने टेंपू में मारी जोरदार टक्कर ,ट्रक में जा घुसा टेंपू
टेंपू में सवार छह लोग घायल, दो की हालात गंभीर
बरकट्ठा:- बरकट्ठा-बरही मार्ग के बीच सक्रेज स्थित मॉ विन्ध्वासिनी होटल के समीप चेचकप्पी, बरकट्ठा से बरही जा रही टेंपू दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में टेंपू में सवार छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बरही भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरकट्ठा की तरफ से आ रही टेंपू को विन्ध्वासिनी होटल के समीप एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी।जिसके बाद टेंपू ट्रक में जा घुसी और उसमें सवार 6 लोग घायल हो गए।वही घायलों में चेचकप्पी निवासी सुरेंद्र सिंह पिता रवि सिंह, रिंकी देवी पति बिनु करमाली, लच्छवा देवी पति स्वo हीरामन करमाली, विनीता मासोमत, कलावती देवी पति भुवनेश्वर करमाली समेत अन्य लोग शामिल हैं। इस हादसे में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव को मिलते ही तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। साथ ही घायलों को सदर अस्पताल अपने साथ ले गए। उन्होंने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी से पैसे लेने के लिए ये लोग बरही जा रहे थे, इसी बीच हादसा हुई। इस संबध में मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है गरीबों व जरूरतमंदों की निस्वार्थ सेवा करना। हमने जनता के दुःख सुख के लिए निजी वाहन उनकी सेवा के लिए दे दिया हूं।