जन जन कंप्यूटर साक्षरता अभियान के बच्चों ने भगवान बिरसा मुंडा पार्क ओरमांझी का किया शैक्षणिक भ्रमण
बरकट्ठा: प्रखंड के जन जन कम्प्यूटर साक्षरता अभियान के बच्चों ने भगवान बिरसा मुंडा,ओरमांझी पार्क आदि स्थानों का शैक्षणिक भ्रमण किया। सभी बच्चों को 104 हेक्टर में फैले भगवान बिरसा जैविक उद्यान में स्तनधारी सरीसृपों और पक्षियों और मछली घर के साथ साथ झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्य की ओर छात्र छात्राओं का ध्यान आकृष्ट कराया गया। वहीं संस्था के निदेशक दिलीप कुमार नायक ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में शिक्षा के प्रति एक नई उर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा बच्चों को हजारीबाग जिले की सूर्यकुंड धाम जहां 88 डिग्री सेल्सियस गर्म पानी प्रवाहित होती है। बहुत जल्द छात्र छात्राओं को इस प्रकृति धरोहर से बच्चों को अवगत कराया जायेगा। शैक्षणिक भ्रमण में संस्था के निदेशक दिलीप कुमार नायक, शिक्षिका स्नेहा बर्नवाल, प्रिंसिपल मिस रानी , अंशु कुमारी, खुशी कुमारी, परी कुमारी, अर्चना कुमारी, सचिन कुमार, प्रकाश कुमार, अविनाश कुमार, सोनू कुमार, लक्ष्मण कुमार, अमीश कुमार, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, प्रियंका कुमारी, जयंती कुमारी, कुमकुम कुमारी समेत आदि छात्र छात्राएं शामिल थे।