सोहराय मिलन समारोह को लेकर आदिवासी समाज की बैठक संपन्न, चार प्रखंड के लोग हुए शामिल
बरकट्ठा:- प्रखंड मुख्यालय परिसर बरकट्ठा में रविवार को आदिवासी समाज के द्वारा सोहराय मिलन समारोह को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजाराम मूर्मू व संचालन सुनिल मूर्मू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बरकट्ठा ,चलकुशा, टाटीझरिया, एवं ईचाक प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक उत्थान व समाज में फैल रहे सामाजिक कुरीतियां,व नशा मुक्ति को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई। वहीं आगामी 12 जनवरी 2025 को 10 बजे से शाम 5 बजे तक सोहराय मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सोहराय मिलन समारोह में मुख्य रूप से आदिवासी समाज के परानिक बाबा, नायके बाबा, जोकमाझी बाबा, समेत समाज सेवी, समाज सुधारक समेत दर्जनों बुद्धिजीवी गण शामिल होंगे। मौके पर भारत जकात माझी परगना महल के अध्यक्ष रामजी बेसरा ,सचिव मनोज मूर्मू, उप सचिव सुनील मूर्मू,जिबलाल मांझी , रीतलाल सोरेन , शिवलाल मूर्मू, महादेव मांझी , दिनेश मरांडी, बासुदेव मरांडी, नरेश बास्के, दिनेश बास्के, चेतो मांझी , रामेश्वर मांझी, बाबुलाल टुडु, समेत सैकड़ों आदिवासी समाज के पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।