विधायक अमित कुमार यादव ने किया स्कूल बैग और वाटर फिल्टर का वितरण
--बैग मिलने से छात्रों के चेहरे खिल उठे
बरकट्ठा: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवां में लार्सन टर्बो लिमिटेड कंपनी द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने कंपनी द्वारा दिए गए 336 बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया। साथ ही विद्यालय को स्वच्छ पेयजल की सुविधा के लिए वाटर फिल्टर प्रदान किया।बैग मिलने से छात्रों के चेहरे खिल उठे। वहीं विधायक ने लार्सन टर्बो लिमिटेड और संस्था के पदाधिकारियों को नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया और उनकी सराहना की।इस पहल के तहत विद्यालय में बच्चों को शिक्षा सामग्री और स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हुई, जो उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम है। विधायक ने इस तरह के सामाजिक कार्यों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास से समाज में सकारात्मक बदलाव आते हैं। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार,विद्यालय के अन्य शिक्षक,रीतलाल प्रसाद (अध्यक्ष),ज्ञानी प्रसाद,नारायण प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।