झारखंड
विश्व आदिवासी दिवस पर गोरहर में किया गया वृक्षारोपण –वन विभाग के कर्मियों ने पेड़ पौधों से मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी
बरकट्ठा:- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर प्रखंड क्षेत्र के गोरहर में बरकट्ठा वन विभाग एवं वन समिति गोरहर के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कर आदिवासी समुदाय के लोगों को जंगल बचाने के प्रति जागरूक किया गया। वहीं वन विभाग के कर्मियों ने पेड़ पौधे से मिलने वाले लाभ के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मौके पर वन समिति अध्यक्ष कुंजलाल महतो, कार्तिक महतो, पंचायत समिति प्रतिनिधि रामसहाय मांझी, वार्ड सदस्य रोहित टुडू, प्रभारी वनपाल आनंद कुमार सिंह, प्रभारी वनरक्षी सिकंदर साह, मनोरंजन कुमार ,राजेंद्र कुमार, देवचंद महतो,चालक सोनू कुमार, शंकर कुमार,विशाल कुमार, मोहन कुमार, दयानन्द कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।