झारखंड
बाल विवाह रोकथाम को लेकर विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली, लोगों को किया जागरूक
बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित कन्या पल्स टू उच्च विद्यालय बेलकपी के छात्र छात्राओं ने बाल विवाह रोकथाम को लेकर एक दिवसीय प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास के नेतृत्व में निकाली गई। प्रभात फेरी के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा बंद करो, शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता को लड़कियों के बीच बढ़ाने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्रु प्रसाद, मुकेश कुमार पाण्डेय, संजय मेहता, राकेश प्रसाद, ब्रह्मदेव कुुमार, हरिकांत पाण्डेय, अवधेश यादव, मुकेश कुमार, ईश्वर कुमार, इंद्रजीत प्रसाद, अकांक्षा चौबे, ममता कुमारी, रेखा कुमारी वर्णवाल,गुलाम कौशर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रंजीत तिवारी समेत आदि लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई।