प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रमुख ने किया किसानों के बीच बीज का वितरण
बरकट्ठा: प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रमुख रेणु देवी ने किसानों के बीच बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत रबी फसल बीज का वितरण किया। मौके पर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, कृषि पदाधिकारी अशोक ठाकुर, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चिन्ताहरण पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे। मौके पर चेचकपी, तूईयो और शिलाडीह के लगभग 150 किसानों के बीच गेहूं, मक्का, सरसों, मसूर और चना आदि बीज की वितरण की गई। मौके पर बीडीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के लिए उत्तम किस्म कि बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि अच्छा पैदावार कर सकें। वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए बचनबद्ध है। मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि उत्तिम महतो, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुदूश अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव, राजाराम मांझी , बिरेंद्र मेहता समेत आदि किसान उपस्थित थे।