सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मानसरोवर पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के जीटी रोड घंघरी स्थित मान सरोवर पब्लिक स्कूल में धुमधाम से बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत निदेशक महेंद्र प्रसाद एवं प्रधानाचार्य सोनू कुमार ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।इस दौरान महेंद्र प्रसाद ने बच्चों को नेहरु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चे प्यार से उन्हें चाचा कहते थे।चाचा नेहरू हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रोहित कुमार, मुकेश कुमार, कौशल पांडेय, मनीष कुमार, दुलारचंद प्रसाद, योगेश कुमार ,अर्जुन सिंह, मनोज यादव, एकता कुमारी, निधि कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रिया कुमारी , नूरी अनवर, अंशु कुमारी , मनीषा कुमारी , शंकर यादव समेत अन्य की भूमिका सराहनीय रही।