झारखंड
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इतवारी छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न
बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र में तीन दिवसीय इतवारी छठ पर्व का अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर समापन किया गया। विदित हो शुक्रवार को व्रतियों ने नहाए खाए और शनिवार को खरना का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं रविवार शाम बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण करने के साथ ही तीन दिवसीय इतवारी छठ पर्व का समापन किया गया। वहीं पंडित मुकेश पांडेय ने बताया कि इतवारी छठ पर्व करने से भगवान परिवार में सुख समृद्धि एवं खुशहाली प्रदान करते हैं तथा धन की प्राप्ति होती है। वहीं इतवारी छठ पर्व को लेकर बरकट्ठा बाजार में काफी भीड़ देखा गया। रविवार सुबह से ही बाजार में गहमा गहमी देखी गई। लोग सुप दौरा फल व पूजन सामग्री खरीदारी करते नजर आए।