बेड़ोकला में बरकट्ठा विधानसभा स्तरीय प्रजापति महासंघ का अभिनन्दन समारोह संपन्न
भाजपा के चुनाव जीतने से झारखंड समेत पुरा देश होगा मजबूत: डा0 नरेश पंडित
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेड़ोकला में शनिवार को प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की विधानसभा स्तरीय अभिनंदन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुई। अभिनंदन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष छत्रु पंडित के द्वारा की गई। जबकि संचालन सूरज देव पंडित ने किया। बैठक में भाजपा प्रत्याशी सह विधायक अमित कुमार यादव मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि देश ओर राष्ट को मजबूत बनाने के लिए भाजपा को वोट दें। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेश पंडित ने कहा कि भाजपा को वोट दे कर डबल इंजन की सरकार बना कर देश को मजबूत करें। तभी हमारा क्षेत्र विकास करेगा। साथ ही झारखंड की सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि 1रुपया में महिला के नाम हो रही रजिस्ट्री बंद करा दिया गया। चुनाव को देखते हुए मइया सम्मान योजना लाया। साथ ही उन्होंने बीजेपी के 5 घोषणा पत्र पर विस्तार पूर्वक बताया।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।वहीं प्रजापति समाज के अध्यक्ष छत्रु पंडित ने कहा कि अब हम लोग बिखरने वाले नहीं हैं।अगले बार के विधानसभा चुनाव में प्रजापति समाज से एक दावेदारी निश्चित रूप से पेश होगी। वहीं कार्यक्रम में पहुंची कुमकुम देवी से कहा कि बिना सूचना के हमारे कार्यक्रम में उपस्थित होना हम लोगों को ठीक नहीं लगा। वक्ता बीरेंद्र पंडित ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा में 35हजार वोट है और हम लोग तेजपत्ता की तरह वोट हमेशा करते आ रहे है। अब हमलोग गरम मसाला की तरह करेंगे। भाजपा में वोट करने से हमारे समाज की भलाई होगी। लोग पढ़ाई लिखाई कर शिक्षित होंगे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पप्पू पंडित, गोपी प्रजापति, राजेंद्र पंडित, चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति, इंद्रजीत पंडित, राजू पंडित, जिला कोषाध्यक्ष बिरेंद्र पंडित, सुरजीत पंडित, मुखिया चौबे सीताराम पंडित, रामलाल पंडित, बोधि पंडित, झबू पंडित, डालेश्वर पंडित, महावीर पंडित केशोलाल पंडित, समाजसेवी मंटू पंडित, राजनारायण पंडित समेत सैकड़ों लोग ने भाजपा को वोट देकर भाजपा की सरकार बनाने की बात कही।
–कुम्हार महासंघ की बेड़ोकला में आयोजित बैठक में पहुंची प्रत्याशी कुमकुम
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत को घटाकर बीजेपी ने 14 प्रतिशत कर दिया। वह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने की। साथी उन्होंने कहा है कि झारखंड में एक भी कैंडिडेट को प्रजापति समाज से टिकट नहीं दिया गया। भाजपा सिर्फ वोट बैंक अपनाती है। इसके बदले हम लोग को कुछ भी नहीं मिलता है। लोकहित अधिकार पार्टी ने तीन प्रत्याशी बनाई है इसलिए जो हम लोग के बारे में सोचे उसके बारे में हम सभी को सोंचना चाहिए। बरकट्ठा में चाचा भतीजे ने 20 वर्षों तक राज किया। क्षेत्र से लूटे गए पैसे से परिवार वालों के लिए दर्जन नौकर रखें हैं। लेकिन जनता के लिए एक भी नहीं। चाचा भतीजे की मंशा सिर्फ है कि क्षेत्र को कैसे लूटे और अपने परिवार को सारी सुविधाएं कैसे उपलब्ध करवाएं। वही कुमकुम देवी ने उपस्थित लोगों से आंचल फैलाकर एक बार अपने पक्ष में वोट देने की अपील की ताकि हर समस्या का निदान कर सके।