विधायक के नेतृत्व में रैयतों ने उपायुक्त से की मुलाकात –समस्या समाधान का मिला आश्वासन
बरकट्ठा:- विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में प्रभावित रैयतों ने उपायुक्त नैंसी सहाय से मुलाकात की। विदित हो बरकट्ठा में सिक्सलेन चौड़ीकरण के संदर्भ में डीसी हजारीबाग के आदेशानुसार एलाइनमेंट के मुताबिक मकान व संरचनाओं का मूल्यांकन करना था जो नहीं हो पाया। बगैर मूल्यांकन के कुछ प्रभावितों को मुआवजा के नाम पर नोटिस दिया गया है। नोटिस में 4/6 लाइन का जिक्र किया गया है। लेकिन मुआवजा राशि न देकर सहायता राशि 20 -30 हजार रुपए भुगतान लेने का नोटिस लोगों को दिया गया है। जिससे रैयतों में आक्रोश है। लोगों के मुताबिक सरकार का नक्शा और एलाइनमेंट के अनुसार संरचनाओं का मूल्यांकन कर मुआवजा राशि देना है। वहीं उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि संबंधित लोगों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। वहीं लोगों ने बताया कि केसर हिंद जमीन के पूरब और पश्चिम दिशा में लोगों का जमीन और संरचनाओं का मुआवजा 20 से 96 लाख रुपया तक बरकट्ठा और परबत्ता के प्रभावित लोगों को संरचनाओं का राशि का भुगतान किया गया है। लेकिन केसर हिंद जमीन पर बसे प्रभावितों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है l यह सरकार स्पष्ट करे कि कितना फिट करके बरकट्ठा में जमीन अधिग्रहण किया जा रहा अथवा किया गया है। शामिल लोगों में राजेश प्रसाद ,बिंदु सोनी, शक्ति लाल, सतीश प्रसाद मिनहाज खान, पीतांबर नायक आदि लोग शामिल थे।