झारखंड

झारखंड के लगभग अड़तीस लाख उपभोक्ता बिजली बिल माफी से हुए लाभान्वित: जानकी प्रसाद यादव

मेरमगड्ढा में पूर्व विधायक का किया गया जोरदार स्वागत

 

बरकट्ठा:- प्रखंड बरकट्ठा के मेरमगड्डा में लगभग दो वर्ष पहले पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कोरोना काल का बिजली बिल माफ, बिजली बिल जमा नहीं करने पर गरीबों पर दर्ज मुकदमे वापस तथा तीन सौ यूनिट बिजली बिल फ्री आदि सब सवालों को लेकर जन आंदोलन की शुरुआत की गई थी।इस बाबत पूर्व विधायक ने बताया कि ऐसे जायज आंदोलन को देखकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी बकाया बिजली बिल को माफ कर दिया। वहीँ दो सौ यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा कर दी। आज इससे झारखंड के लगभग 38 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ हुआ है।

 

आंदोलन की सफलता के बाद जब श्री यादव मेरमगडा पहूंचे तो वहाँ के ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।वहीं श्री यादव ने कहा कि आप सबों के सहयोग से पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन से एक बड़ा आंदोलन में सफलता मिली है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देता हूँ।कहा एक बहुत बड़ी हुंकार भरी आंदोलन हमने चलकुशा की धरती से किया था और 36 दिनों तक खुले आसमान में तेरह सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किए थे

इस निमित आज मेरमगड़ा से हेमंत सरकार के प्रति लोगों ने आभार व्यक्त करने के लिए जनसैलाब उमड़ा और पूर्व विधायक श्री यादव को भव्य स्वागत करते हुए इस जनकल्याणकारी योजना हेतु बहुत बहुत बधाई व आभार व्यक्त किया। मौके पर पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक, प्रमोद पासवान, बिनोद पासवान, राजकुमार चौधरी, सुक्कू मांझी, शीबू सोरेन बबनी मांझी, त्रिलोकी प्रसाद,जीतू राज, अनिल पासवान, फागु मांझी, शयमलाल दास, हीरालाल पासवान, रामेश्वर पासवान, धनीराम मांझी, तुलसी पासवान, मिठाईलाल पासवान, दशरथ मुर्मू, कार्तिक पासवान, महादेव मुर्मू, लीलावती देवी, कंचन देवी,मीना देवी, अम्बिया देवी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!