झारखंड
डिवाइन स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलाया शरीर एवं आसपास की स्वच्छता अति आवश्यक: डॉ आई पी भारती
बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत गंगपाचो स्थित सीबीएसई बोर्ड से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल मे एन सी सी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान् चलाया। कैडेट्स ने कहा स्वच्छता हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। स्वच्छता का अर्थ हैं – स्वच्छ रहना अर्थात साफ रहना। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवता को बढ़ाती है। यह हमे और हमारे वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनता है। हमारे लिए शरीर की स्वच्छता भी बहुत जरूरी है जैसे रोज नहाना, नाखुन काटना, दांत साफ करना साफ पानी पीना चाहिए। वही विद्यालय निदेशक ने कहा स्वच्छता हमारे जीवन मे पानी और खाने की तरह ही आवश्यक है। साथ ही उन्होंने सभी कैडेट्स को शुभकामनाये देते हुए कहा की स्वच्छता अपनाएँ और देश को आगे बढ़ाएँ।