झारखंड

एनएचएआई अधिकारियों के भ्रमण की सूचना पर मजदूरों को रिलायंस ने सड़क पर उतारा 

सड़क दुर्घटना के जिम्मेवार निर्माण एजेंसी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता: बसंत साव

बरकट्ठा :- स्वर्णिम चतुर्भुजी जीटी रोड को सिक्सलेन में अपग्रेड करने का कार्य विगत पांच वर्षों से किया जा रहा है। लेकिन आज भी अधूरी है। निर्माण कार्य करा रही कंपनी राजकेशरी की सुरक्षा में लापरवाही के कारण दर्जनों लोग मौत के मुंह में अब तक समा गए। इन हादसों को देखते हुए विधायक अमित कुमार यादव के शिकायत पर बीते दिनों एनएचएआई के पीड़ी धीरज भारती ने कार्यों का निरीक्षण कर पाया की सिक्सलेन चौड़ीकरण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। कंपनी के कार्यों व लेट लतीफी से लोग परेशान हैं।इसी कड़ी में एनएचएआई के बड़े अधिकारियों के भ्रमण की सूचना पर एकाएक सैकड़ों मजदूरों को डंडा, झंडा व वर्दी पहना कर सड़क पर खड़ा कर दिया गया। इस बाबत बरकट्ठा चौक के पास अचानक मजदूरों को देखकर पूर्व मुखिया बसन्त साव ने उन मजदूरों को पूछा तो मजदूरों ने बताया कि लेबर ठीकेदार पप्पू पासवान के बुलाने पर एक दो दिन के लिए 300 रुपये की मजदूरी मिलने के नाम हमलोगों को रखा गया है। ज्ञात हो एनएच दो में सड़क सुरक्षा अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही। ऐसे में सिर्फ विजिटर को संतुष्ट करने के नाम पर कितना गन्दा खेल खेला जा रहा है इस बाबत बसन्त साव ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी मामले की गम्भीरता को समझें। सिर्फ एक दिन के दिखावे के लिए मजमा लगाने वाली उस निर्माण एजेंसी के विरुद्ध कड़ी करवाई करें। साथ ही सुरक्षा का मुक्कमल व्यवस्था कराया जाय। झंडे दिखाने से कुछ नहीं होता। सड़क पर बढ़ रही दुर्घटना के जिम्मेदार इस निर्माण एजेंसी के विरुद्ध कड़ी करवाई करने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!