नल जल योजना का पानी बह रहा सड़क में,जनता आस लगाए बैठे हैं घर में –नल जल योजना अबतक का सबसे भ्रष्ट योजना — मुखिया
बरकट्ठा:- सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना लोगों के लिए इतनी फिसड्डी साबित होगी इसकी कोई कल्पना भी नहीं किया होगा। जनता को उम्मीद थी कि खोलेंगे नल और मिलेगा जल। लेकिन लोगों की सारी उम्मीदें सपना ही बन कर रह गया। प्रखंड के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत की हालात है कि कुछ लोगों को नल नसीब हुआ लेकिन जल अब तक नसीब नहीं हो पाया है। कहीं रोड़ में डाले पाइप लिकेज है तो कहीं टंकी से पानी बह रहा है। कोनहारा कला में पाइप लाइन लिकेज रहने से रोड़ पर जल जमाव हो गया है। जिससे आवागमन में राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।
–क्या कहते हैं पंचायत के मुखिया
मुखिया अब्बास अंसारी के मुताबिक झारखंड में चल रही योजनाओं में नल जल योजना सबसे भ्रष्ट योजना है। किसी से भी शिकायत कीजिए कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि पंचायत में नल जल योजना का कार्य करा रहे संवेदक आधा अधुरा कार्य करके भाग गया। पंचायत में चिन्हित जगहों पर बोरिंग भी नहीं हुआ। फोन करने पर संवेदक फोन भी रिसीव नहीं करता है। क्योंकि उसे जनता की चिंता नहीं है। उसे तो अपनी जेब भरने की चिंता लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जनता पानी के आस लगाए घर में बैठे हैं और नल जल योजना का पानी रोड में बह रहा है।