सांसद,जिप सदस्य व एनएचएआई अधिकारियों के बीच हुई समीक्षात्मक बैठक
सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया
बरकट्ठा:- एनएच 2 सिक्स लेन चौड़ीकरण कार्य में हो रही घोर अनियमितता,कछुए की चाल से हो रही निर्माण कार्य तथा दिन प्रतिदिन हो रही सड़क दुघर्टनाओं को लेकर सांसद अन्नपूर्णा देवी व जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने एनएचएआई रांची जोन के क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं प्रोजेक्ट डाइरेक्टर हजारीबाग के बीच समीक्षात्मक बैठक हुई । बैठक में सांसद ने लोकसभा क्षेत्र के बरकट्ठा, ईचाक, अटका व झुमरीतिलैया आदि क्षेत्रों में निर्माण कार्य से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर अविलंब समाधान एवं लंबित कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित जिप सदस्य कुमकुम देवी ने बरकट्ठा एनएच 2 पर बन रहे बाईपास के अधूरे कार्य जिसका पीलर विगत पांच बर्षों से बनकर पड़ा हुआ है की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और निर्माण कार्य में तेजी व सुरक्षा के साथ कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से निरंतर दूर्घटनाएं घट रही है और कितने लोग मौत के गाल में समा गए।