समग्र और रचनात्मक विकास के लिए डीपीएस में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के गंगापचो स्थित प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में विद्यालय की समृद्धि परंपरा के अनुरूप छात्रों के समग्र विकास और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय निर्देशक आई पी भारती ने बताया कि इंटर हाउस प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों के बीच टीम भावना और नेतृत्व कौशल विकास के साथ ही स्पर्धा की भावना का विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय न सिर्फ पढ़ाई के लिए बल्कि विद्यार्थीयों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। सीसीए इंचार्ज प्रीति प्रभा ने बताया कि प्रतियोगिता तीन श्रेणियां में आयोजित की गई थी जिसमें टैगोर हाउस ,रमन हाउस, शिवाजी हाउस और अशोक हाउस के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा एक से तृतीय तक चित्रांकन प्रतियोगिता कक्षा चतुर्थ से आठवीं तक मां पर निबंध प्रतियोगिता तथा कक्षा नवम से लेकर बारहवीं वीं तक के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम प्रियल गुप्ता ( शिवाजी हाउस) द्वितीय प्रिया कुमारी (अशोक हाउस) और तृतीय अलका कुमारी (टैगोर हाउस) ने प्राप्त किया। मां पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम वर्षा कुमारी अशोक हाउस द्वितीय आर्या कुमारी (शिवाजी हाउस) ने अपना परचम लहराया वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम रमन हाउस रहा। कुल प्राप्ताकों के आधार पर शिवाजी हाउस प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई।