सलैया में निकाली गई प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा,जय माता दी की जयकारे से गुंजा क्षेत्र

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सलैया में चैती दुर्गा पूजा मेला का समापन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई ।वहीं प्रतिमा विसर्जन को लेकर गाजे बाजे, ढोल नगाड़े के साथ भव्य जुलूस निकाली गई। प्रतिमा के साथ श्रद्धालुओं ने तितकाही टोला, सलैया मोड़, बगनवां टोला, महतो टोला, अडवार टोला, महुआटांड, चौराहीटांड, टांडपर, पचफेड़ी चौक, बेलाटांड रोड होते हुए गांव भ्रमण किया और नवाअहरा तालाब में विसर्जन किया। तालाब में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत रूप से प्रतिमा का विसर्जन नमः आंखों से किया गया और सभी श्रद्धालुओं ने अगले साल आने का न्योता दिया। शोभायात्रा के दौरान पूरे गांव में भक्तिमय माहौल रहा और भक्तों की भीड़ मां के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। इसके साथ ही नवरात्र चैती दुर्गा पूजा का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हो गया। विसर्जन जुलूस के दौरान लोग जमकर झुमे।वहीं विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था के लिए सशस्त्र बलों के नेतृत्व में दंडाधिकारी भी तैनात थे। शोभायात्रा को सफल बनाने में पूजा समितियों के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।इस मौके पर मुखिया इंद्रदेव प्रसाद, रामसेवक प्रसाद, सहदेव प्रसाद, अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, सूर्यदेव मंडल टिंकू, वार्ड सदस्य सीताराम प्रसाद, विधायक निजी प्रेस सलाहकार यशराज साहा, मनोज कुमार, बिनोद कुमार मंडल, बुलाकी प्रसाद, हीरालाल प्रसाद, गोपाल प्रसाद, मनोज कुमार, विकाश कुमार, प्रमेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार, बालदेव प्रसाद, राजदेव प्रसाद आदि मौजूद थे।