झारखंड उच्च विद्यालय पचरुखी तिलैया में मैट्रिक के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ दी गई विदाई
डायरेक्टर उमाशंकर सिंह ने परीक्षार्थियों को दिए महत्वपूर्ण सुझाव

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चेचकपी पंचायत स्थित झारखंड उच्च विद्यालय पचरुखी तिलैया में मैट्रिक के 35 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरण के साथ विद्यालय परिवार की ओर से विदाई दी गई। वहीं विद्यालय के डायरेक्टर उमाशंकर सिंह ने परीक्षार्थियों को परीक्षा में बेहतर करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को कदाचार मुक्त परीक्षा ही देना चाहिए ताकि वह छात्र भविष्य के लिए स्वयं को बेहतर रूप से समाज में स्थापित कर सके ।इस दौरान वर्ग नवम के विद्यार्थियों द्वारा परीक्षार्थियों को कलम तथा विद्यालय परिवार द्वारा भी कलम भेट किया गया। वहीं विदाई कार्यक्रम की अगवाई में वर्ग नवम के विद्यार्थी मुख्य रूप से शामिल हुए। जिसमें संतोषी कुमारी, बिजली कुमारी, अफसाना परवीन, शाहीन परवीन, रिंकी कुमारी, पुष्पा कुमारी, बंटी कुमार, सूरज कुमार एवं अन्य साथी शामिल रहे। मौके पर उपस्थित शिक्षकों में अशोक यादव, प्रदीप सिंह, अक्षय सिंह, पप्पू सिंह, शिव शंकर सिंह के द्वारा परीक्षार्थियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।