लगनवां में श्री श्री 108 श्री शिव हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया गया नगर भ्रमण, जय श्री राम के नारों से गूंजा गांव

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम लगनवां में आयोजित श्री श्री 108 शिव सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों ने नगर भ्रमण किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी, उप मुखिया सहदेव पासवान ,यज्ञ समिति के सभी सदस्य के अलावे कथावाचक पंकज शास्त्री, यजमान मुनीलाल राणा, महेश पांडेय, लक्ष्मी पांडेय उपस्थित रहे। नगर भ्रमण लगनवां से होते हुए कारी चट्टान तक पहुंचा। जिसमें काफी संख्या में भक्तजन भगवान के भजनों पर झूमते नजर आए तथा जय श्री राम का जमकर नारा लगाया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी ने कहा कि यह यज्ञ 20 फरवरी से चालू होकर 28 फरवरी को समापन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक रात्रि में कथावाचन पंकज शास्त्री के द्वारा किया जा रहा है तथा कथा के बाद रामलीला का कार्यक्रम किया जा रहा है। वही 28 तारीख को महाकाल ग्रुप के द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत किया जाएगा। मौके पर कार्तिक करण देव, सुरेंद्र राणा, लोकनाथ राणा, जागेश्वर पांडेय, सहदेव पासवान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।