गणतंत्र दिवस को लेकर हर्षोल्लास के साथ बरकट्ठा में फहराया गया तिरंगा — शैक्षणिक संस्थानों में देश भक्ति गीतों पर झुमे बच्चे

बरकट्ठा:- प्रखंड के सभी सरकारी ,गैर सरकारी कार्यालयों एवं राजनीतिक दलों के कार्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया।इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों में झंडोत्तोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।वहीं बच्चे देशभक्ति गीतों पर खुब झुमें।वहीं प्रखंड मुख्यालय बरकट्ठा में प्रमुख रेणू देवी, डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपांचो एवं मान सरोवर पब्लिक स्कूल घंघरी में विधायक अमित कुमार यादव, झामुमो आवासीय कार्यालय में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन किया। बरकट्ठा थाना में प्रभार प्रभारी गौतम उरांव, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इमदाद अंसारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रत्ना रानी कुंज, गोरहर थाना में प्रभारी सोनू कुमार, विधायक आवासीय कार्यालय में मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव, केजीवीभी बरकट्ठा में सीओ श्रवण कुमार झा,क0 मध्य विद्यालय बरकट्ठा में महेश प्रसाद चौधरी, उत्क्रमित +2 कन्या उवि बेलकप्पी में संजय कुमार दास,यशोदा रामकृष्ण पब्लिक स्कूल सलैया में प्राचार्य आनन्द कुमार, पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका में सत्येंद्र प्रसाद, आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाडीह में प्रधानाध्यापक मुजीब अंसारी, बरकट्ठा उत्तरी पंचायत भवन में मुखिया प्रमिला देवी, दक्षिणी में अब्बास अंसारी, गोरहर पंचायत भवन में प्रेमिका देवी, बेलकप्पी में ललिता देवी, झुरझुरी में सुमन कुमार, सलैया में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद, तुईयो में शंकर रविदास समेत कई सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। वही प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।