झारखंड
बेड़ोकला में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने को लेकर बैठक

बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के बेड़ोकला में डॉ.भीमराव अम्बेडकर क्लब के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दामोदर दास ने किया।इस निमित सर्वसम्मति से आगामी डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं जयंती समारोह में झारखंड के स्टार खोरठा गायक सतीश दास और उनकी टीम का कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया गया। बैठक में तुलसी दास, कार्तिक दास, दामोदर दास, सूरज दास, लालजीत दास, दिलीप दास, चंदन दास, सिकेन्द्र दास, राहुल दास, रंजीत दास, जितेंद्र दास, तपेश दास, अनिल दास, अजय दास, अशोक दास, मनीराम दास, प्रदीप दास, राजेश दास, संतोष दास, आशीष दास, अशोक दास समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।