बिजली विभाग ने 18 लोगों पर विधुत चोरी का मामला किया दर्ज
व्यवसाय के लिए उपभोक्ताओं को अलग से लेना होगा कनेक्शन: कनीय अभियंता

बरकट्ठा:- बिजली विभाग ने गोरहर थाना क्षेत्र के 18 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया है। इस संबध में कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने गोरहर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें आसिफ अंसारी पिता शहादत अंसारी, शमशुल अंसारी पिता शाहदुल अंसारी, सरफराज अंसारी पिता ईनायत अंसारी, असगर मियां पिता अकबर मियां, महबूब अंसारी पिता बबुजन अंसारी, फरीद उदीन पिता शरीफ मियां, केदार पासवान पिता स्व0 शरीफ पासवान, घमंडी महतो पिता मुन्नू महतों, उदित नारायण पिता डोमन महतों सभी ग्राम लेवडा जमुआ निवासी, सकलदेव साव पिता रूपलाल साव, लक्ष्मण साव पिता बुधन साव, मुकेश मोदी पिता प्रयाग मोदी, बिरेंद्र नायक पिता प्रयाग नायक सभी ग्राम बंडासिंगा निवासी, संतोष कुमार साहू पिता चंद्रिका प्रसाद साहू नावाडीह निवासी, विकास शर्मा पिता मथुरा ठाकुर, प्रकाश कुमार रवानी पिता किशोर रवानी, मोहम्मद फ़िरदेश पिता मोo इदरीश, मसूद मुजफ्फर पिता मोo जैनुल आबेदीन सभी लेम्बुआ निवासी पर क्षतिपूर्ति राशि 13हजार 1सौ 10 लगाई गई। इन सभी पर विद्युत विभाग ने घरेलू कनेक्शन से अपने व्यावसायिक परिसर में विद्युत ऊर्जा की चोरी करने का आरोप लगाया है। इस संबध में कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने कहा कि व्यावसाय के लिए अलग से कनेक्शन लें ताकि कोई परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि मीटर अवश्य लगाएं। इस छापामारी दल कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद, सहायक विद्युत अभियंता सत्यनारायण भोक्ता समेत अन्य कर्मी शामिल थे।