झारखंड
विधायक ने बजट सत्र में कोल्ड स्टोरेज और सूर्यकुंडधाम के विकास का मुद्दा उठाया

बरकट्ठा : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में 27 फरवरी को बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने सदन में कोल्ड स्टोरेज और सूर्यकुंडधाम को पर्यटन के रूप में विकसित करने का मामला उठाया। उन्होंने सरकार को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंड में किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने की मांग करते हुए कहा कि कृषि पर आधारित क्षेत्र है। किसानों को अपनी उपज के फसल रखने में कठिनाई होती है। वहीं उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सूर्यकुंडधाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करते हुए पर्यटकीय सुविधा बहाल करने तथा सौंदर्यीकरण कराने की मांग किया।