झारखंड
बंडासिंगा में 2 माह से आकस्मिक निधन होने पर ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में किया पूजा पाठ

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंगा में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा और पूर्व मंडल अध्यक्ष टुकलाल नायक के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर 12:00 बजे मंदिर परिसर में फूल, अक्षत व जल चढ़कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र में शांति की कामना की गई । बताते चलें की बीते 2 माह से गांव में कुछ लोगों का आकस्मिक निधन हो चुका है ।इसी को लेकर पूजा अर्चना किया गया तथा शांति की कामना की गई। वहीं अर्जुन राणा ने बताया कि एक अच्छे पंडित को बुलाकर पुरे गांव में 3 दिन तक शांति पाठ कराया जाएगा।