एनएचएआई और भू अर्जन के साथ जमीन अधिग्रहण को लेकर रैयतों की हुई वार्ता
विधायक अमित कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारी हुए शामिल
बरकट्ठा: दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एनएचएआई एवं भू अर्जन के विभागीय अधिकारियों के साथ रैयतों की जमीन अधिग्रहण को लेकर बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक अमित कुमार यादव, डीएलओ, अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता, पूर्व प्रमुख सह पंसस प्रिती गुप्ता, पूर्व मुखिया बसंत साव, एनएचएआई के इंजीनियर मुकेश कुमार उपस्थित थे। मौके पर बरकट्ठा और परवता के रैयतों ने जीटी रोड के किनारे बने मकानों की मुआवजा को लेकर आपत्ति जताई। रैयतों ने कहा कि हमलोगों की लाखों रुपए का मकान टूट रहा है और एनएचएआई हजार दो हजार रुपए ही मुआवजा बनाया। इसकी पुर्नमुल्याकंण कराने की बात कही। परवता के रैयतों ने अपनी जमीन की नापी कराने की बात कही। रैयतों ने कुछ जमीन का मामला एसी कोर्ट में चल रहा है। सभी समस्याओं को लेकर विधायक अमित कुमार यादव ने विभागीय अधिकारियों को रैयतों की समस्याओं को जल्द सुलझाने को कहा। उसके बाद जीटी रोड पर बने रैयतों की मकान तोड़ने को कहा। मौके पर दर्शन सोनी, बिन्दु सोनी, सुनील श्रीवास्तव, बिरेंद्र सोनी, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, अशोक गुप्ता, मिथलेश भारती, त्रिवेणी यादव, जिबलाल साव समेत दर्जनों रैयत उपस्थित थे।