सूरजकुंड धाम शैक्षणिक भ्रमण में पहुंचे डीएवी बरही के छात्रों का विधायक ने बढ़ाया हौसला
विद्यालय परिवार ने विधायक को बुके और शाॅल देकर किया सम्मानित
बरकट्ठा:- बेलकपी पंचायत स्थित ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल सूरजकुंड धाम का शैक्षणिक भ्रमण करने शनिवार को पहुंचे डीएवी बरही के छात्र-छात्राओं का विधायक अमित कुमार यादव ने हौसला बढ़ाया तथा उन्हें शैक्षणिक भ्रमण के महत्व को भी समझाया। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की नसीहत दी। कहा कि मोबाइल का केवल सदुपयोग ही करना सीखें। इस दौरान उन्होंने बच्चों से कुछ प्रश्न भी पूछे और बच्चों ने उन्हें संतोषजनक उत्तर भी दिया। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्होंने गिफ्ट हैंपर और टाॅफी वितरण की। वहीं विधायक को विद्यालय प्राचार्य आशुतोष कुमार मैरह ने शाॅल और बुके देकर सम्मानित किया तथा शिक्षकों एवं छात्रों से रूबरू कराते हुए विद्यालय के लिए वाटर फ़िल्टर उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान विधायक के साथ बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बिंदु सोनी उपस्थित रहे। ज्ञात हो की शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के वर्ग 7 एवं 8 के विद्यार्थी शामिल रहे।इस दौरान विद्यार्थियों को सूरजकुंड के परिसर में अवस्थित सभी मंदिरों ,गर्म झरना का स्थल एवं कुंडों का भ्रमण कराया गया और विशेषताएं भी बताई गई। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यालय के सैकड़ो बच्चों के साथ-साथ शिक्षक रवि उदय सिंह ,डॉक्टर दीपक शरण, ममता सिंह, ममता पांडेय, प्रवीण राय समेत अन्य उपस्थित थे