एसवीएम हाई स्कूल के बच्चों ने खंडोली डैम का किया शैक्षणिक भ्रमण –
शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में मानसिक विकास होता है - महेंद्र कुमार यादव
बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेडोकला के बरसोती टांड़ स्थित एसवीएम हाई स्कूल के बच्चों ने गिरीडीह के खंडोली डैम का शैक्षणिक भ्रमण किया। साथ ही पार्क में लगे झुला,ब्रेक डांस और बड़ा झुला झुलकर आंनद उठाया। विद्यालय निदेशक महेंद्र कुमार यादव ने बच्चों को खंडोली डैम से वाटर फिल्टर और पूरे गिरीडीह जिले में होने वाले सप्लाई के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। वहीं उप निदेशक विनोद कुमार यादव ने कहा कि एसवीएम हाई स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से मानसिक विकास को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय निदेशक महेंद्र कुमार यादव,उप निदेशक विनोद कुमार यादव, प्रिंसिपल रमेश राणा, शिक्षक जितेन्द्र यादव, सुरेश हजाम,सुरज ठाकुर, लक्ष्मण साव, सोनी यादव,पुनम यादव, ग्रुप लिडर आदिति यादव, अंशु कुमारी,प्रिंस मोदी, सन्नी ठाकुर समेत आदि लोग शामिल थे।