सीएचसी बरकट्ठा मे सौ दिवसीय लक्ष्मण उन्मूलन अभियान का उद्घाटन किया गया
बरकट्ठा : – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सौ दिवसीय यक्ष्मा उन्मूलन अभियान का उद्घाटन प्रमुख रेणु देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्ना रानी कुंज और संचालन बीटीटी प्रकाश पंडित ने किया। मौके पर प्रमुख रेणु देवी ने कहा कि यक्ष्मा ( टीबी) को भारत से मुक्त कराने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा। उन्होंने उपस्थित सहिया लोगों को डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही। वहीं प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी ने बताया कि भारत में यक्ष्मा मुक्त करने का संकल्प लिया गया। 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर टीबी रोग को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है।इसके तहत टीबी को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।दो से तीन सप्ताह लगातार खांसी होने और खांसी के साथ खून आना,सांस फूलना,थकान जैसे लक्षण पर चिकित्सक से परामर्श लेकर दवा लेनी चाहिए।यक्ष्मा के लिए स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त जांच की सुविधा है।यक्ष्मा रोगी के लिए मुफ्त दवा एवं 1000 रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। बताया गया कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। यह बीमारी एक से दूसरे में सांस के माध्यम से फैलता है,इसलिए जरूरी है कि ससमय जांच कराई जाए।इसके लिए सामाज में जागरूकता जरूरी है।मौके पर प्रमुख रेणु देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्ना रानी कुंज, एमओ डॉ राकेश्वर प्रसाद,पंसस युसूफ अंसारी, डॉ फातिमा बीबी, सोनी रविदास, पंसस प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद, मिथलेश भारती, दशरथ मोदी, लेखापाल भावेश सिंह,प्रकाश पंडित समेत सहिया दीदी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।