बीआरसी बरकट्ठा में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर जनसुनवाई संपन्न
-दो विद्यालय का मुद्दा जिला जनसुनवाई के लिए भेजा गया
बरकट्ठा:-प्रखंड संसाधन केंद्र बरकट्ठा में शनिवार को प्रखंड स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण हेतु जनसुनवाई सम्पन्न हुआ।इस निमित प्रखंड ज्यूरी सदस्यों के बीच कुल 6 विद्यालय का सामाजिक अंकेक्षण किया गया ।जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुबन,उत्क्रमित मध्य विद्यालय गयपहाड़ी,
उत्क्रमित मध्य विद्यालय छुतहरीकटिया,
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मधुबन गयपहाड़ी,
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महुआटांड़ केंदुआ,
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पकरियाटांड़ को शामिल किया गया।इस दौरान दो विद्यालय यूएमएस गयपहाड़ी तथा यूएमएस छुतहरीकटिया का मुद्दा जिला सुनवाई के लिए भेजा गया ।
ज्यूरी सदस्यों में प्रमुख रेनू देवी,बीडीओ रेशमा डुंगडुंग, 20-सुत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद,रूम टू रीड से मनीष कुमार लाल, सोशल ऑडिट यूनिट से रहमान अंसारी,प्रधानाध्यापक त्रिवेणी यादव, रामकृष्ण प्रसाद, दिनेश कुमार, दिनेश कुमार यादव, नागेश्वर हज़ाम एवं संजुल मुर्मू उपस्थित थे।