डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनमोहक कार्यक्रम के साथ बाल दिवस मनाया गया
बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत गंगपाचो स्थित सीबीएसई से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री और बच्चों के प्रिय पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस मनाया गया ।छात्रों ने राष्ट्रीय गीत, नृत्य, चाचा नेहरू पर कविता पाठ,नाटक आदि की प्रस्तुति कर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक आई भारती तथा प्राचार्य ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया।वहीं निदेशक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू चाहते थे कि देश के स्कूल ऐसे बच्चे तैयार करें जो खुद के बजाय समाज के लोगों के लिए उपयोगी बने ।प्राचार्या स्वाति रंजन ने कहा कि नेहरू जी का मानना था कि जब तक हम सांस्कृतिक रूप से समृद्ध नहीं बनेंगे, शिक्षा पूरी नहीं मानी जा सकती।इसलिए उनका जोर सांस्कृतिक शिक्षा पर भी था। स्कूल अध्यक्ष ने कहा कि आज की शिक्षा बुद्धिमत्ता, तर्क और अनुभव पर आधारित होनी चाहिए।छात्रा भुमिका कुमारी ने चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति प्रभा,मानती लकड़ा,देवेश चंद्रा,रामनन्दन कुमार, अनिल उपाध्याय,कुलदीप पासवान, रूबी खातुन, सुलेखा मोदी,अविशेष कौशल आदि का योगदान सराहनीय रहा।