मृतक के परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर गोरहर थाना को घेरा
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में बीते गुरुवार शाम 4:00 बजे गोरहर के पांतीतीरी में सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत के बाद शव को गोरहर थाना लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी। वहीं मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह 8:00 बजे गोरहर थाना को घेर कर मुआवजे की मांग की ।परिजनों का कहना है कि कल जब एक्सीडेंट हुआ तो हम लोग शव को उठाने नहीं दे रहे थे। प्रशासन के द्वारा कहा गया था कि साव थाना में ले जाने के बाद वहां पर आप लोगों को जो उचित मुआवजा होगा दिलाया जाएगा। लेकिन बिना मुआवजा दिए हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हम लोग उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं। वहीं थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिस बस वाहन के द्वारा दुर्घटना हुई है उसका नंबर ट्रेस कर लिया गया है तथा वाहन मालिक के बात हुई है। वाहन मालिक ने यथासंभव मुआवजा देने की बात स्वीकार की है। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।