झारखंड
स्कूल चाहरदिवारी का मापी करने आये अधिकारियों को ग्रामीणों ने रोका
स्कूल के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद चाहरदिवारी का निर्माण हो : ग्रामीण
बरकट्ठा:- प्रखंड के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत नव सृजित प्राथमिक विद्यालय कोनहारा कला में विद्यालय के चाहरदिवारी का मापी करने आये भवन प्रमंडल के अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग लौटना पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल के लिए सरकारी जमीन आम गैरमजरुवा 2 एकड़ 36 डी रखा गया है। जिसमें से लगभग पंद्रह से बीस डीसमिल मात्र जमीन पर स्कूल बना हुआ है। शेष जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसलिए सबसे पहले अतिक्रमण मुक्त कराया जाय उसके बाद चाहरदिवारी का निर्माण किया जाय। इस बाबत स्कूल की प्रधानाध्यापिका चम्पा देवी ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल हजारीबाग को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है। साथ ही अंचलाधिकारी बरकट्ठा से विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुहार लगाई है। ताकि बच्चों का पठन-पाठन में कठिनाइयां नहीं हो।