पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में भगवान बिरसा का जन्मदिन व झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया
बरकट्ठा:- प्रखंड के कपका स्थित सीबीएसई पैटर्न पर आधारित विद्यालय पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का जन्म दिवस एवं झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज संस्था के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद एवं प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र प्रसाद ने बिरसा मुंडा के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने भगवान बिरसा एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू का आकर्षक चित्र बनाकर सभी का मन मोह लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनू कुमार प्रजापति ,द्वितीय स्थान सूरज कुमार राणा तथा तृतीय स्थान पवन कुमार को निदेशक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा को ‘धरती आबा’ के नाम से भी जाना जाता है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जन्म 15 नवंबर 1875 को झारखंड के उलीहातू गाँव, खूंटी जिला में हुआ था। बिरसा हमेशा अपनी संस्कृति और धर्म को बचाना और बरकरार रखना चाहते थे।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।