11 दिसंबर को होगी सूर्यकुंड मेले की नीलामी —
संवाददाता बरकट्ठा : प्रखंड में मकर संक्रान्ति के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक सूर्यकुंड मेले की नीलामी 11 दिसंबर को की जाएगी। इस बाबत अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा ने आम इश्तिहार निर्गत करते हुए बताया कि प्रसिद्ध सूर्यकुंड मेले की नीलामी के लिए सुरक्षित जमा राशि 23 लाख 13 हजार दो सौ पच्चीस रुपए है। उन्होंने बताया कि डाक की बोली 11 दिसंबर दोपहर 12 बजे अंचल कार्यालय कक्ष में की जाएगी। नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को निर्धारित समय पर आकर अपने पहचान पत्र और सुरक्षित जमा राशि का 15 प्रतिशत 3 लाख 46 हजार 9 सौ 84 रुपए अंचल नजारत में नीलामी के पूर्व जमा करना अनिवार्य है। साथ ही डाक समाप्ति होने के पश्चात उच्चतम डाक वक्ता को नीलामी की राशि नियमानुसार अंचल नजारत में अंचल नाजीर के पास बैंक ड्राफ्ट या नगदी राशि जमा करना होगा। शेष डाक वक्ता को सुरक्षित जमा राशि वापस कर दी जाएगी।
———–