झारखंड
वन कर्मियों ने अवैध कोयला लदा वाहन किया जब्त
बरकट्ठा: चलकुशा थाना क्षेत्र के सलैयडीह पंचायत के कोल्हुआ कुदर वन सीमा में अवैध कोयला लदा महिंद्रा पिकअप वैन को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। इसकी जानकारी फोरेस्टर आनन्द कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बिना नंबर की पिकअप वैन चलकुशा की और जा रही थी, रास्ते में रोक कर देखा तो कोयला लदा था। जिसके बाद कोयला लदा वाहन को जब्त कर बरही रेंजर कार्यालय भेज दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर मनोरंजन कुमार, संटू कुमार, सिकंदर साव ने पहुंच कर अवैध कोयला लदा वाहन को पकड़ कर बरही रेंजर भेज दिया।