वर्तमान विधायक के कार्यकाल में शिक्षा के मंदिर में हो रहा अनियमितता – गौतम कुमार
उच्च स्तरीय जांच होने तक ठेकेदार को काम रोकने को कहा गया
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोरहर में विधायक मद से विद्यालय का कायाकल्प करोड़ो रुपये की लागत से हो रहा।इस निमित जेलकेम के युवा नेता गौतम कुमार ने बताया स्थानीय ठीकेदार, वर्तमान विधायक अमित कुमार यादव के इशारे पर बालु के स्थान पर चिप्स का डस्ट से पुरा काम को निपटा दिया।जमीन का ढलाई भी जैसे तैसे किया जा रहा है, यहाँ तक कि पिलर में भी कम मात्रा का छड़ का उपयोग हो रहा है।विद्यालय में घटिया प्रकार से निर्माण होने से ग्रामीणों की शिकायत पर गौतम कुमार विद्यालय में हो रहे अनियमितता पर जमकर भड़के।बोले कि यह शिक्षा का मंदिर है और इस मंदिर में ही बच्चो का भविष्य बनता है।लेकिन विधायक के ठीकेदार पुरा का पुरा पैसा का बंदरबाट कर रहा है।ये अनियमितता बर्दास्त नही करेंगे।इस अनियमितता पर उन्होंने हज़ारीबाग उपायुक्त को लिखित शिकायत करने का बात कहा।गौतम कुमार ने यह भी कहा कि इस विधायक के कार्यकाल में न स्कूल सुरक्षित है न अस्पताल,न ही ब्लॉक में काम हो पा रहा और न ही विधि व्यवस्था।उन्होंने ठीकेदार से उच्च स्तरीय जांच होने तक काम को रोकने को कहा।विरोध के दौरान जेलकेम के साथी महेंद्र प्रसाद,जेलकेम के बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष लखन महतो,देवचंद महतो,प्रदीप पासवान,छोटेलाल मुर्मू,महेश पासवान,किसुन हांसदा,रामकुमार मुर्मू समेत दर्जनो लोग मौजुद थे।