गोरहर पुलिस के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर निकल गया फ्लैग मार्च –शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को मदद करें: थाना प्रभारी
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बंडासिंगा, बेलकपी व गोरहर में शनिवार सुबह 8:00 बजे फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है,ताकि किसी प्रकार का अनहोनी ना हो। उन्होंने आम जनों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को मदद करने की अपील की।कहा कि हमारे थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर विजयदशमी के दिन मेला का आयोजन होता है जिसमें श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होती है ,यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे, असामाजिक तत्व कोई गड़बड़ी न फैलाएं इन बातों को ध्यान में रखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है। पूजा समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में हमारी मदद करें । मौके पर दर्जनों की संख्या में काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।