धनतेरस को लेकर बाजार के विभिन्न दुकानों में ग्राहकों की रही भीड़
आचार्य शिवकांत पांडेय ने धनतेरस का बताया महत्व
बरकट्ठा:- दीपावली के दो दिन पूर्व त्योहार के रूप में मनाए जाने वाले धनतेरस को लेकर बाजार के विभिन्न प्रकार की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई।विदित हो कि धनतेरस के अवसर पर धातु की वस्तुओं की खरीद का विशेष महत्व है ।खासकर सोने और चांदी के जेवरों की खरीदगी को इस दिन अधिक शुभ माना गया है। वहीं लोग विभिन्न प्रकार के वाहनों, बर्तनों तथा अन्य आवश्यक सामग्री की खरीद को प्राथमिकता देते हैं। इस निमित्त बरकट्ठा बाजार स्थित नुनु बाबु के बर्तन दुकान,कनक ज्वेलर्स,राज इलेक्ट्रोनिक्स,हीरो शोरूम,होण्डा शोरूम,टीवीएस शोरूम,किराना दुकान समेत तमाम दुकानों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई ।
धनतेरस के महत्व को बताते हुए बंडासिंघा निवासी आचार्य शिवकांत पांडेय ने बताया कि धनतेरस का नाम धन और तेरस यह दो शब्दों से बना है जिसमें धन का अर्थ संपत्ति और तेरस का अर्थ पंचांग की 13वीं तिथि से है। कहा कि प्रत्येक वर्ष इस तिथि को धनतेरस मनाई जाती है ।इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की उपासना की जाती है। इस दिन सोना, चांदी तथा अन्य कीमती सामान खरीदने से मां लक्ष्मी खुश होती है तथा घर में समृद्धि और धन आगमन के आसार बढ़ाते हैं।