गोगो दीदी योजना के नाम से फर्जी फॉर्म भरवा रही है भाजपा : प्रमोद गुप्ता
बरकट्ठा। झारखंड में अबुआ सरकार सुनिश्चित कर रही है कि हर माताओं-बहनों को वो अधिकार मिले जिसका वह हकदार है। इंडिया गठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की आधी आबादी को 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना में 1हजार की राशि प्रतिमाह उनके खाते में दे रही है। उक्त बाते जेएमएम नेता प्रमोद गुप्ता ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि जेएमएमएसवाई के जवाब में भाजपा के पंचप्रण की गोगो दीदी योजना महज एक चुनावी जुमला है। विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल भाजपा द्वारा राज्य की महिलाओं को केवल भ्रमित करने के लिए गोगो दीदी योजना लाया गया है. इस योजना के फॉर्म में आवेदिका का आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड, उम्र, फोटो, स्वघोषणा पत्र का कॉलम नहीं है। भाजपा का झूठा आश्वासन झारखण्ड में नहीं चलेगा। भाजपा के नेताओं के घर में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मईयां सम्मान योजना का लाभ प्रवेश करवा दिया है। भाजपा ने मंईयां सम्मान योजना को बंद करने के लिए पीआईएल डलवाया।कहा चुनाव आयोग का नियम कहता है कि किसी भी तरह का फॉर्म नहीं भरवाया जा सकता है, पर भाजपा के नेता लगातार इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं।