सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के 21 घंटे के बाद भी जाम नहीं हटा
जाम में फंसे स्कूली बच्चे, लेट से पहुंचे स्कूल
बरकट्ठा:- सीएचसी के समीप सोमवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी।वहीं 21 घंटे बीत जाने के बाद भी सड़क जाम क्लियर नहीं हो पाया। ज्ञात हो की सोमवार की देर शाम साप्ताहिक बाजार बरकट्ठा से बाइक से लौट रहे पति पत्नी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पत्नी लीला देवी की दर्दनाक मौत हो गई थी और पति सूरज बास्के गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को दोनों और से जाम कर दिया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता पहुंचे।
जिसके बाद अधिकारियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम करीब मंगलवार की अहले सुबह 2:30 बजे समाप्त किया गया। अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी के द्वारा पीड़ित परिवारों को कहा कि सरकार के प्रावधान के अनुसार जो भी मुआवजा होगी सभी प्रकार की राशि प्राप्त जल्द दी जायेगी। साथ ही थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता के द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया गया। लंबे समय तक जाम रहने के कारण राहगीरों को मंगलवार को करीब दोपहर 3 बजे के बाद तक इसकी परेशानी हुई। इस जाम में कई स्कूली बच्चे भी फंसे रहे, साथ ही इस दौरान स्कूल लेट से पहुंचे। विदित हो कि राज केशरी प्राईवेट लिमिटेड सड़क निर्माण एंजेसी बीते पांच वर्ष से सड़क का निर्माण कर रही है। इस दौरान बरकट्ठा बाजार में फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य जारी है। साथ ही कई जगहों पर वन वे कर दी गई है। दुर्घटना होने के बाद सड़क जाम हो जाती है। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। लगातार हादसे के बाद भी निर्माण एंजेसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग नहीं रहा है।